कैटामाईट इंजेक्शन की सेकड़ो खाली शीशिया बरामद

पुष्कर -पंचकुंड रोड से पुलिस ने कैटामाईट इंजेक्शन की सेकड़ो खाली शीशिया बरामद की। पुष्कर थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि ऐसी सूचना मिली की जो इंजेक्शन जानवरों का घोड़ों के वह इंसानों को बेहोश करने के लिए लगाए जाते हैं उसकी सैकड़ों खाली शीशियां पंचकुंड रोड से बरामद कर जांच शुरू कर दी है शीशियों को  करने के पुष्कर थाने के सब इंस्पेक्टर नंद सिंह व दशरथ सिंह ने एक थैली में एकत्रित कर ली है । पुष्कर थाना अधिकारी ने यह भी बताया कि पंचकुंड  रोड पर कचरे में  मिली केटामाइन की खाली शीशियों को किस रोग एवम   किस परिश्थिति में काम मे लिया जाता है इस सम्बंध में मेडिकल के एक्सपर्ट से  पूछा जा रहा है ।   उधर ऐ सा अंदेशा है कि कुछ विदेशी पर्यटक नशे के रूप में या नींद के लिए कैटामाइट इंजेक्शन उपयोग में ले रहे है  जिसकी वजह से ही सैकड़ों की तादात में यह खाली शीशियां पंचकुंड रोड पर कचरा के कूडो के साथ पड़ी हुई थी।