। शिवसेना के कार्यकर्ताओ ने बताया कि आदित्य ठाकरे ने पुष्कर यात्रा के दौरान कुछ माह पूर्व पुष्कर सरोवर से मनोकामना मांगी थी महाराष्ट्र में सरकार शिवसेना की बने मनोकामना हमारी पूरी हुई उस के उपलक्ष में भी दूध चढ़ाया गया और पूजा अर्चना की गई।श्याम सुंदर पाराशर एवं मनोहर सिंह राजावत मयंक गुप्ता आशुतोष पाराशर गौरव बलानी कौशल पाराशर यादवेंद्र पाराशर राजेश पाराशर दिनेश पाराशर कान्हा कहार अर्जुन कहार दीपक दायमा नाथू लाल पाराशर मेजर भंवर लाल सोनी , नवनीत पाराशर मोहित पाराशर अवधेश पाराशर शुभम पाराशर राहुल पाराशर नितिन पठान उर्फ छोटू पठान, मोनू सिंधी पंडा, सहित सैकड़ों शिवसैनिक मौजूद थे दिनेश पाराशर पुष्कर
पुष्कर -महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार बनने पर पवित्र पुष्कर सरोवर शिवसैनिकों ने किया दूध अभिषेक