टाइगर ऑफ राजस्थान की शूटिंग पुष्कर सहित राजस्थान के कई शहरों में होगी।
पुष्कर 11 दिसम्बर
टाइगर ऑफ़ राजस्थान नामक हिंदी फिल्म की शूटिंग आगामी दो फरवरी से पुष्कर सहित राजस्थान के कई शहरों में होगी।
।पुष्कर निवासी व फ़िल्म के निर्माता महावीर झाँकल ने बताया की टाइगर ऑफ राजस्थान फ़िल्म की शूटिंग आगामी 2 फरवरी से राजस्थान के पुष्कर, अजमेर, जयपुर, चोमू पैलेस ओर कोटा शहर, में होगी। इस फिल्म में धर्मेंद्र मुख्य किरदार में नजर आएंगे व विलेन रंजीत,एवम गोविंद नामदेव, रावड़ी राठोड़ के बापजी नासिर खान, हिरोइन नगमा, निलू ( भाभो ) अन्नू कश्यप, अरविंद कुमार, वी.आई.पी., सुरेंद्र पाल, सुनील पाल, व संजयसिंह, विनोद यादव,सहित कई कलाकार इस फ़िल्म से जुड़े हुए है। डायरेक्टर राजेश भट्ट है व संगीतकार दिलीप सेन ओर आदित्य गौड़ ने दिया है । मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान है और राजू शबाना मास्टर महेंद्र वर्मा जिन्होंने सलमान खान की हर फिल्म में फाइटिंग सीन दिया।इस फ़िल्म की स्टोरी एंड स्क्रीनप्ले आदेश के.अर्जुन की है जिन्होंने बाजीगर, सूर्यवंशम, खिलाड़ी, चोरी-चोरी चुपके- चुपके, जेसी फिल्मे लिखी है।महावीर झाँकल ने बताया की
इस फिल्म कि शूटिंग 35 दिन तक राजस्थान में ही होगी।फ़ोटो टाइगर ऑफ राजस्थान के कलाकारों के साथ पुष्कर निवासी इस फिल्म के निर्माता महावीर झाँकल