ब्रह्मा मंदिर रॉड से पालिका ने अपनी जमीन से दुकानें हटाई,

 


अवैध रूप से बनीअस्थाई दुकानों से नगर पालिका ने पुलिस की सहायता से अतिक्रमण हटाया  दुकानों में आग लगने के बाद विरोध के बीच  अतिक्रमण हटा दिया । 
 पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर रॉड पर   ममता रेस्टोरेंट के बाहर लगी तलवार की दुकानों में 2 दिन पूर्व होली के दिन भीषण आग लगने से दुकानें जलकर राख हो गई तथा उसमें रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया तो वहीं आज नगर पालिका ने भारी पुलिस जाब्ते के बीच दुकानों में रखे सामान को जब्त  कर हटा दिया ।पुष्कर पालिका की ओर से बताया गया कि अवैध रूप से तलवारोंकी दुकानें लगी हुई है । इन दुकानों में अवैध रूप से बिजली के मीटर लगाए हुए है और बिजली की चोरी की जाती है । जिसकी वजह से दो दिन पहले ही शार्ट सर्किट से आग लग गयी । यह तो गनीमत है की कोई जन हानि नही हुई ।


इसके पूर्व भी नगर पालिका में कई बार कहा लेकिन पालिका ने अवैध अतिक्रमण नही हटाया । जिसकी वजह से सड़क पर लगी दुकानों में  शार्ट सर्किट से आग लग गयी। नरेंद्र की शिकायत के बाद पुष्कर नगरपालिका ने भारी पुलिस बल के साथ ब्रह्मा मंदिर रोड पर सरकारी जमीन को कवर करते हुए अवैध रूप से लगी हथियारों की दुकान को आग लगने के बाद हटा दिया। फ़ोटो कैप्शन -ब्रह्मा मंदिर मार्ग पर अवैध रूप से लगी हथियारों की दुकान को पुलिस की सहायता से हटाया गया -फ़ोटो दिनेश पाराशर