माहेश्वरी सेवा सदन , होली समाचार,नया रंग जी मंदिर की खबर




पुष्कर -माहेश्वरी  सेवा सदन में सफाई कर्मचारी और चौकीदार को हटाने को लेकर माहौल गरमाया कर्मचारियों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी जबरदस्ती साइन करवा कर कर्मचारियों और सफाई कर्मचारी को हटाने की कार्रवाई की शुरू करने की बात सामने आई है । महेश्वरी सेवा सदन के सचिव रमेश छापरवाल ने बताया कि किसी ने बिना मतलब भ्रंति फैला दी है । कर्मचारी हटेंगे तो काम कोन करेगा । कर्मचारियों को हटाने का कोई विचार नही है । तीर्थ नगरी पुष्कर में स्थित माहेश्वरी सेवा सदन  में वर्षो से कार्य कर रहे ह सफाई कर्मचारी और चौकीदारों को अचानक हटाने की कार्रवाई शुरू होने से माहौल गर्मा रखा है तो वहीं सभी चौकीदारों और सफाई कर्मचारियों ने जन आंदोलन करने की धमकी दी है उन्होंने बताया कि हमें एक जबरदस्ती त्यागपत्र का कागज लेकर उस पर साइन करवा कर हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं अगर हम साइन नहीं करें तो हमें धमकी दी जा रही हैं यही नहीं गत 10 दिनों से हमारे को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर हमें हटाया तो हम हमारे परिवार के साथ भूख हड़ताल कर देंगे ।सदन के व्यवस्थापक तिलोकचंद तिवारी ने बताया कि किसी को हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया कि हम किसी को नहीं हटा रहे हैं   ।अब किसी को नहीं हटायगे लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिरकार वर्षों से सफाई कर्मचारी और चौकीदारों को हटाने का क्या कारण है और किसके कहने पर हटाया जा रहे हैं ।ओर किस कारण हटाने की कार्यवाही जा रही इन सवालो का कोई भी जवाब नही दे रहा है। वर्षो से काम करने वाले गरीब परिवार के यह लोग कहाँ जाएंगे कैसे अपने घर का पालन पोषण करेंगे इससे किसी को कोई सरोकार नही।___________________________


पुलिस और प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
होटलों ओर गेस्ट हाउस का किया निरीक्षण *पुष्कर आने वाले हर विदेशी पर्यटक की हो स्क्रिनिग* *होली का त्योहार सादगी और परम्परागत मनाए* तीर्थ नगरी तीर्थ नगरी पुष्कर में आज प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने ब्रह्मा  मंदिर से मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च करके होटलों  का निरीक्षण किया और उनके रजिस्टर चेक किए इस दौरान एसडीएम देविका तोमर तहसीलदार पंकज बडगूजर सीईओ विनोद कुमार सीपा और सीआई राजेश कुमार मीणा सहित  भारी तादाद में पुलिस जाब्ता मौजूद था तथा मुख्य बाज़ारो में  दुकानदारों द्वारा  दुकानों के आगे फैला  रखे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के दिशा निर्देश दिए तथा होटल गेस्ट हाउस में जाकर विदेशी पर्यटकों की आवक जावक का निरीक्षण कर होटल संचालकों को दिशा निर्देश की पुष्कर आने वाले हर पर्यटक की पहले स्क्रिनिग करवाये फिर उसको होटल में ठहराए और और उनका पूरा बायोडाटा रखें कि वह कहां से आए और कहां जाएंगे इसके अलावा बेखबाद  का भी निरीक्षण किया तथा  बाद में मेला ग्राउंड में सभी ने श्रमदान करके साफ सफाई की और मास्क  वितरण किए एसडीएम देविका तोमर ने कहा कि होली का त्यौहार बड़ी सादगी कओर  परंपरा से मनाए  देश मे फेल रखे कोरोना वायरस से सतर्क रहें कहि भीड़ इकट्ठी नही होने दे सीओ ग्रामीण विनोद कुमार सीपा  ने कहा कि होली में इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं शराब पर पूर्ण  पूर्ण रूप से प्रतिबंध है   शराब पीने वाले और बेचने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सभी कार्य करें कोरोना वायरस के चलते हुए इस बार थोड़ा सरकार और जिला कलेक्टर ने कुछ  चीजों पर पाबंदी लगाई है उसका पालन करें अगर नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सीओ ग्रामीण ने बताया कि अभी से होली के त्यौहार के अंदर सुरक्षा के अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है।_____________________


पुष्कर 8 मार्च कोरोना वायरस का न डर न भय न दहशत*  *पुष्कर में होली के पर्व पर देसी विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ी* *कस्बे में मेला जैसा माहौल**तीर्थ पुरोहितों ने खेली जमकर होली**होली की जमकर धमाल शुरू**पुरोहितों ने कहा कि पुष्कर में जबरदस्ती फैलाया जा रहा है दहशत का माहौल*तीर्थ नगरी पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर में अंतराष्ट्रीय  होली में शामिल होने के लिए भारी तादाद में देशी-विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ाना  शुरू हो गई है पर्यटकों की आवक को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कोरोना वायरस का न डर है न भय और न दहशत पुरोहितों ने आरोप लगाया कि जब विदेशी पर्यटक स्क्रिनिग होकर आ रहे तो क़यो दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है पुरोहितों ने कहा कि हम होली बड़ी सादगी परम्परागत से मनाएंगे आज पुरोहितों ने जमकर होली खेली तो रात्रि में वराह घाट चोक पर भी गेर नृत्य अपने परवान पर चढ़ चुका है ओर दिन बे दिन देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि इस बार राज्य सरकार के आदेश पर प्रशासन ने देश में फैल रखे कोरोना वायरस के चलते  होली के सभी कार्यक्रम  को निरस्त करने के आदेश दे दिए लेकिन प्रशासन के आदेशों के बावजूद पुष्कर में भारी तादाद में देशी-विदेशी पर्यटकों की आवक देखने को मिल रही  है तो वहीं बाजारों में भारी भीड़ के चलते मेला जैसा माहौल हो रखा है प्रशासन ने एक आवश्यक बैठक लेकर सभी को दिशा निर्देश भी दे दिए कि  कहीं भी भीड़ इक्कठी नही  होने दें तथा होली को परंपरागत सादगी से बनाएं कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस रखी है तथा जिला  पुलिस जिला प्रशासन और चिकित्सा प्रशासन ने पुष्कर में डेरा डालकर बाहर से आने वाले विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं हालांकि पहले विदेशी पर्यटकों को पुष्कर में ठहराने से मना कर दिया लेकिन भारी जन विरोध को  देखते हुए  प्रशासन ने विदेशी पर्यटकों को ठहराने की  अनुमति दे दी है कि स्क्रीनिंग के बाद विदेशी पर्यटकों को होटल में ठहरा सकते हैं लेकिन जिन देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप फेल रखा है उन देशों के पर्यटकों को किसी भी हालत में नही ठहराए ।वही प्रशासन पुलिस और चिकित्सा टीम मुस्तेदी से तैनात होकर होटल रिसोर्ट ओर गेस्ट हाउसों की बार बार जांच कर रहे है। तो दूसरी तरफ पुष्कर में होली की धमाल देखने को मिल रही है।
_____________________पुष्कर 8 मार्च
तीर्थ नगरी पुष्कर में नए रंग जी के मंदिर में ग्यारह दिवसीय ब्रह्म महोत्सव 11 मार्च से प्रतिदिन सुबह-शाम भगवान की निकलेगी भव्य सवारिया**बसन्त की बड़ी सवारी निकलेगी 17 मार्च को* तीर्थ नगरी पुष्कर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नए रंग जी के मंदिर में 11 मार्च से ब्रह्म महोत्सव का  शुभारंभ होने जा रहा है ।मंदिर के प्रबंधक सत्यनारायण रामावत ने बताया कि बुधवार 11 मार्च को  शाम को 7:30 बजे भगवान की सुशोभित सवारी निकलेगी ब्रह्म महोत्सव का समापन 21 मार्च को होगा। ब्रह्म महोत्सव में प्रतिदिन भगवान की सुशोभित विभिन्न रूपों में कस्बे में गाजे-बाजे के साथ भव्य सवारी निकाली जाएगी वही बसंत की बड़ी सवारी 17 मार्च को शाम 5  बजे से निकलेगी यह सवारी विशेष  समारोह के साथ नगर में भ्रमण करेगी और रात्रि 11:00 बजे नगर भ्रमण करने के बाद पुनः मंदिर में प्रवेश करेगी ब्रह्म महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है।